Home News Update अगले दो दिनों तक रहेगा बारिश और ठंड का असर, पहाड़ी इलाकों...

अगले दो दिनों तक रहेगा बारिश और ठंड का असर, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का अनुमान

अगले दो दिनों तक रहेगा बारिश और ठंड का असर, पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का अनुमान

 

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार के बाद सोमवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। राजधानी के कई इलाकों में दिन में हल्की सेमध्यम गति की बारिश हुई। बारिश की वजह से दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए औसत से 5 डिग्री सेल्सियस कम है। IMD के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने की वजह से पश्चिमी और उत्तरी भारत के हिस्सों में बारिश हो रही है। उत्तर भारत में बारिश की वजह से एक बार फिर ठंड तो बढ़ेगी, लेकिन शीतलहर जैसे हालात नहीं होंगे।

कश्मीर में ताजा बर्फबारी के कारण हवाई तथा रेल सेवाएं प्रभावित हुईं है। अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी से बेहद भारी बर्फबारी हुई। उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय की उंची पहाड़ियों पर सोमवार को ताजा बर्फबारी और निचले इलाकों मेंबारिश होने से प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ गया। मौसम विभाग के मुताबिक, भूधंसाव-ग्रस्त जोशीमठ में भी बारिश हो रही है।

Exit mobile version