Home Business News कई बड़े शहरों तक पहुंची 5G सेवा

कई बड़े शहरों तक पहुंची 5G सेवा

देश में 5G टेलिकॉम सेवाएं शुरू हुए लगभग 4 महीने हो चुका है। इस दौरान दिल्ली-NCR सहित देश के लगभग 191 शहरों में 5G सेवा पहुंच चुकी है। टेलिकॉम कंपनियां 5G सेवा के विस्तार के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं। जल्द ही आपको 5G टेलिकॉम सेवा के चलते स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, ई-गवर्नेंस, आईटी, एसएमई, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग और कई अन्य क्षेत्रों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। टेलिकॉम रेगुलेटर TRAI के प्रमुख डॉ पी.डी. वाघेला ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा कि देश में मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी बेहतर बनाने में 5G महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सरकार की प्राथमिकता है कि देश के सभी लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिले।

Exit mobile version