Home News Update बजट में नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है

बजट में नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल सकती है

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही बजट में रेल सेवा से जुड़ी घोषणाएं भी की जाएंगी। देश की नजर वंदे भारत एक्सप्रेस की घोषणाओं पर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के दिनों में कुछ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है। यह सिलसिला अगले एक साल तक जारी रहेगा। मध्य प्रदेश का ग्वालियर भी उन शहरों में शामिल हैं जहां वंदे भारत एक्सप्रेस का इंतजार हो रहा है।

केंद्रीय बजट 2022 में गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है। संभावना है कि इस वर्ष के बजट में भी यही सरकार की प्राथमिकता बनी रहेगी।

Exit mobile version