Home Kolar News उपनगर कोलार में महापौर का फीका रहा स्वागत, नहीं पहुँचे भाजपा कार्यकर्ता

उपनगर कोलार में महापौर का फीका रहा स्वागत, नहीं पहुँचे भाजपा कार्यकर्ता

भोपाल, उपनगर कोलार में नगर निगम भोपाल के आने वाले जोन 18, 19 के वार्ड 80, 81, 82, 83 में महापौर मालती राय का स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए होने वाले सर्वे के लिए निरक्षण दौरा हुआ सुबह हुए दौरे से राजनीति गर्म हो गई है। क्षेत्र में अधिकतम सक्रिय भाजपा कार्यकर्ताओं को दौरा कार्यक्रम की भनक तक नहीं लगी। कार्यक्रम नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों, कर्मचारियों के बीच तक सीमित रहा। क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्यों में सक्रिय दखल रखने वाले रसूखदार मंडल पदाधिकारी भी नदारद रहें। महापौर का प्रथम उपनगर आगमन में भव्यता की कमी और एकदुक्का स्थान में हुए स्वागत सत्कार की बातें दिन भर राजनीतिक चाय चौपालों में चर्चा में रही। विधायक रामेश्वर शर्मा की अनुपस्थिति में हुए दौरे से जनता अचंभित है।

दिन भर जन्मदिन, गृहप्रवेश, वाहन खरीदी तक की सोशल मीडिया में फ़ोटो पोस्ट कर शुभकामनाएं देने वाले पार्षदों के वार्ड में महापौर के साथ हुए दौरे के फ़ोटो सोशल मीडिया से नदारद रहे। हालांकि वार्ड 83 से पार्षद रविन्द्र यति ने ही महापौर के नगर आगमन की जानकारी देते हुए पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा है
” स्वच्छता को लेकर माननीय महापौर श्रीमती मालती रॉय जी ने कोलार के विभिन्न वार्डों का दौरा करा। इस अवसर पर पार्षद गण श्रीमती संगीता भदौरिया, श्रीमती बबीता डोंगरे, श्रीमती ज्योति मिश्रा के साथ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।”

कांग्रेस नेता भी दिनभर चुटकी लेते रहे। विधानसभा चुनाव आते ही महापौर को स्वच्छता याद आने लगी है जबकि यहाँ सब साफ हो चुका है।

Exit mobile version