Home Kolar News ASI जयकुमार के साहसिक कार्य की चारों तरफ प्रशंसा, बिल्डिंग से कूदे...

ASI जयकुमार के साहसिक कार्य की चारों तरफ प्रशंसा, बिल्डिंग से कूदे छात्र की बचाई जान

भोपाल, कोलार रोड स्थित एक स्कूल की चौथी मंजिल से कूदने वाले 11वीं कक्षा के छात्र की जान बचाने वाले कोलार थाने में पदस्थ एसआई जय कुमार सिंह को जीवन रक्षक पदक देने के लिए भोपाल डीसीपी जोन क्रमांक 4 श्री विजय खत्री ने अनुशंसा की है।

एसआई जयकुमार ने अपने जान की परवाह न करते हुए और अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए करीब 50 फीट ऊंचाई से नीचे गिर रहे बच्चे को हाथों से पकड़ने का प्रयास कर उसे बचा लिया हालांकि वह खुद इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

https://youtube.com/shorts/cZ2SC8Q7Hlc?feature=share

 

आज नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों ने अस्पताल पहुंच कर सब इंस्पेक्टर जय कुमार सिंह से मुलाकात कर हाल चाल पूछा।

घटना की सूचना मिलने पर विधायक रामेश्वर शर्मा भी ASI जय कुमार सिंह से का हालचाल जानने जे के अस्पताल पहुंचे थे।

आज दिनभर क्षेत्र में पुलिस के साहसिक कार्य की चर्चा होती रही।

Exit mobile version