भोपाल, सोमवार को हुज़ूर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के नई बस्ती से प्रारम्भ हुई विकास यात्रा कान्हासैया, अरहेड़ी, ओमकारा सेवानिया, पीपलिया जाहिरपीर, कल्याणपुर, श्यामपुर, देवलखेड़ी, पीपलिया, इमलिया पहुँची.
विकास यात्रा को लेकर नागरिको में ज़बरदस्त उत्साह उमंग देखने को मिला.
विकास यात्रा में विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत लाभान्वित विभिन्न योजनाओ के हितलाभ प्रमाण पत्रों का वितरण किया.
विधायक रामेश्वर शर्मा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया जिसके लिए विधायक शर्मा ने नागरिको का आभार व्यक्त किया.
21 करोड़ की सौगातों के साथ निकली विकास यात्रा
हुज़ूर विधानसभा मे विकास यात्रा के दूसरे दिन विदिशा रोड एवं भोपाल बायपास के ग्रामो में विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा लगभग 21 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया . इसमें 4.81 करोड़ कान्हासैया से कोकता (सीसी) सड़क, पीपलिया सड़क निर्माण, लागत 5.70 करोड़ से शासकीय नवीन भवन निर्माण ग्राम- अरहेड़ी क्रैशर बस्ती लागत 2.5 करोड़ से सुखीसेवनीया से मालीखेड़ी-घाटखेड़ी सड़क निर्माण 3.80 करोड़, चोपड़ा से कल्याणपुर 4 करोड़ 23 लाख से सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य विकास कार्यों के भूमि पूजन किये गये.