पीपलिया बाजखाँ, पीपलिया रामगढ़ के नाम से पहचाना जाएगा, विधायक रामेश्वर शर्मा ने की घोषणा

भोपाल, हुजूर विधानसभा के पीपलिया बाजखाँ में 5 करोड़ 70 लागत की राशि से सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन करने पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा से पीपलिया के नागरिकों ने माँग करते हुए पीपलिया बाजखाँ का नाम पीपलिया रामगढ़ करने की माँग की जिसपर विधायक रामेश्वर ने घोषणा करते हुए कहा की निश्चित रूप से यह माँग स्वागत योग्य है विधायक शर्मा ने कहा की बाज़खाँ के नाम से कोई शहीद या महापुरुष नहीं है स्थानीय नागरिको की माँग पर यह नाम बदला जाएगा. उन्होंने पंचायत से प्रस्ताव बनाकर देने को कहा है जिससे की पीपलिया बाजखाँ, पीपलिया रामगढ़ के नाम से आधिकारिक रूप से पहचाना जाए.

Exit mobile version