Home News Update भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत दर्ज की

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत दर्ज की

आईसीसी वीमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो चुका है। इसमें भारत ने अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर जीत से शुरूआत की है। केपटाउन में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और भारत के सामने जीत के लिए 150 रनों की लक्ष्य रखा। जवाब में भारत ने 19 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम फॉर्म में दिख रही है और उसने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर खुद को बेस्ट टीम साबित किया है।

जीत के लिओ 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम ने टोस शुरुआत की और पहले विकेट की साझेदारी में 38 रन बनाये। लेकिन शेफाली वर्मा और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम का स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया। शेफाली वर्मा 25 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुई। जीत में सबसे अहम भूमिका जेमिमाह रॉड्रिग्स ने निभाई, जिन्होंने 38 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाये, जिसमें 8 चौके शामिल हैं। ऋचा घोष ने इनका पूरा साथ दिया और 20 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाये।

Exit mobile version