Home News Update न्यूजीलैंड में भूकंप का तगड़ा झटका

न्यूजीलैंड में भूकंप का तगड़ा झटका

न्यूजीलैंड में भूकंप का तगड़ा झटका

तुर्किये और सीरिया में तबाही के मंजर जारी है। ताजा खबर यह है कि अब न्यूजीलैंड में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.1 मापी गई है।

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, वेलिंगटन के पास लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप आया। सरकारी भूकंपीय मॉनिटर जियोनेट ने कहा कि झटके 48 किमी (30 मील) की गहराई पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पारापरामू शहर से 50 किमी दूर था।

अब तक जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए है। राहत तथा बचाव कार्य टीमों को तैनात किया गया है। सुनामी की आशंका के बाद समुद्र तट पर भी नजर रखी जा रही है।

Exit mobile version