Home Kolar News कोलार सिक्स लेन रोड की चौड़ाई देख, किनारे के पक्के निर्माण वालों...

कोलार सिक्स लेन रोड की चौड़ाई देख, किनारे के पक्के निर्माण वालों में बैचेनी

भोपाल, राजधानी की प्रमुख विकास योजनाओं के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में से एक कोलार सिक्स लेन का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। डी-मार्ट तरफ से प्रॉजेक्ट अब नयापुरा आबादी क्षेत्र से होता हुआ कोलार थाने के सामने तक अपनी चौड़ाई को रेखांकित करता दिखाई देने लगा है।

 

आलोक धाम के अंदर लगे हाइटेंशन लाइन के नये पोल और सामने वसंत साहू और पाटीदार हार्डवेयर के सामने लगे पोल सड़क की चौड़ाई स्पष्ठ बता रहे है कि कई पक्के निर्माण को अब जल्द हटाते हुए सड़क चौड़ीकरण का कार्य आगे बढ़ेगा।

सीवेज, पानी और बिजली लाइन में उलझी गुत्थी

मुख्य मार्ग की जानी पहचानी कोलार पाइप लाइन को खत्म कर दिया गया है। उपनगर कोलार में जिस केरवा डेम की पानी पाइप लाइन से सप्लाई करने वाली टँकीयो को भरा जाता है उसे शिफ्ट कर आलोक धाम तरफ से निकला जा रहा है। देखने मे आ रहा है कि शिफ्ट की जा रही केरवा लाइन की सड़क से दूरी फाइन एवेन्यू के सामने से कर्व देते हुए आलोक धाम से बचाते हुए निकली जा रही है। पाटीदार हार्डवेयर के संचालक ने आपत्ति जताते हुए बताया की ये देखिए क्या हो रहा है? क्या व्यक्ति व्यक्ति में भेदभाव कर कार्य होगा?

प्रशासन स्तर पर जानकारी लेने पर पता चला है की अभी केरवा लाइन का कार्य आलोक धाम तक ही हो रहा है। जल्द राजस्व, नगर निगम (जलकार्य, सीवेज), पीडब्ल्यूडी सयुक्त बैठक करेंगे, सभी की सहमति से कार्य होगा। जानकारों का कहना है अभी विकास यात्रा चल रही प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की व्यस्त के कारण अभी किसी भी निर्माण को नही तोड़ा जायेगा, संयुक्त बैठक के बाद ही निर्णय होगा।

Kolar six lane road development project

सीवेज नेटवर्क किस तरफ शिफ्ट होगा ये अभी चर्चा का विषय है। चर्चा है की सीवेज नेटवर्क फ़ाईन एवेन्यू व्यापारिक काम्प्लेक्स तरफ शिफ्ट होता है तो 110 फिट चिन्हित क्षेत्र में नेटवर्क डालने में कठिनाई का सामना करना होगा, विवाद की स्थिति बनेगी। आज भी थाने के सामने अकबरपुर के लोगों ने अपने घर मे बिजली पोल नही लगाने दिये।

कोलार की बड़ी खबरें 

ASI जयकुमार के साहसिक कार्य की चारों तरफ प्रशंसा, बिल्डिंग से कूदे छात्र की बचाई जान

दो साल की मासूम को नगर निगम भोपाल के कचरा उठाने वाले वाहन ने टक्कर मारी, मासूम की मौत

उपनगर कोलार में महापौर का फीका रहा स्वागत, नहीं पहुँचे भाजपा कार्यकर्ता

Exit mobile version