स्‍वरा भास्‍कर ने सपा नेता फहद अहमद से की शादी

स्‍वरा भास्‍कर ने सपा नेता फहद अहमद से की शादी

एक्‍ट्रेस और एक्टिविस्‍ट स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है। उन्‍होंने सपा नेता फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की। इसके बाद आज अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की घोषणा की। इस जोड़े ने कोर्ट मैरिज की, जिसके लिए उन्होंने पिछले महीने कागजात जमा किए थे। स्वरा ने एक वीडियो पोस्‍ट किया जिसमें उनके रिश्‍ते को दिखाया गया है।

स्वरा और फहाद की मुलाकात नागरिकता संशोधन बिल (सीएए) के विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई थी। उसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और प्यार में बदल गई। इस वीडियो के साथ स्वरा ने पर लिखा कि कभी-कभी कोई चीज आप दूर-दूर तक खोजते हैं, जो आपके ठीक बगल में होती है। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली और फिर हमने एक दूसरे को पाया।

Exit mobile version