कोलकत्ता में नए वायरस का अलर्ट
कोलकाता में एडिनोवायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं और बीते कुछ दिनों में ही यहां 5 बच्चों की मौत हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एडिनोवायरस काफी तेजी से पांव पसार रहा है और अभी तक यहां 115 लोग एडिनोवायरस की चपेट में आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडिनोवायरस संक्रमण के कारण कई लोगों को सांस लेने में परेशानी देखी गई है। एडिनोवायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है।
US सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक एडिनोवायरस एक ऐसा वायरस है, जिसके कारण मरीजों को सांस लेने में परेशानी, हल्की सर्दी या बुखार जैसी समस्या हो सकती है।