पीएनबी ने ब्याज दरें बढ़ाने का किया फैसला
सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा देते हुए एफडी यानी फिक्सड डिपॉजिट की दरें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा पर एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक ने एक झटके में ब्याज दरें 0.30 फीसदी तक बढ़ा दी है। ये नई दरें 20 फरवरी से लागू हो चुकी है। बैंक सबसे अधिक ब्याज 666 दिनों की एफडी पर दे रहा है। 666 दिनों की एफडी पर आम लोगों को 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन यानी 80 साल से ऊपर पर 8.05 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है। बैंक ने एफडी पर करीब 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है।