Home Huzur MLA गोकशी करने वाले आरोपी के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

गोकशी करने वाले आरोपी के अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर

 

विधायक रामेश्वर शर्मा की कड़ी प्रतिक्रिया का हुआ तत्काल असर

भोपाल, हुजूर विधानसभा क्षेत्र के गांधी नगर थाना इलाके में मंगलवार दोपहर में गोकशी की शिकायत को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। शिकायत के आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस मामले में पड़ताल जारी है। गांधीनगर थाना पुलिस के अनुसार मंगलवार दोपहर एक बजे सूचना मिली थी कि थाना इलाके क्षेत्र में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के भी कई लोग मौके पर पहुंच गए थे।

पुलिस ने 3 आरोपी इरफान, जावेद और इरशाद के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ गौवंस गौवध अधिनियम की विभिन्न धाराओं और धारा 295 सहित पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया।

जानकारी मिलते ही विधायक रामेश्वर शर्मा ने मामले की कड़ी प्रतिक्रिया दी गाँधीनगर में गौकशी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने बताया की मुझे जैसे ही सूचना मिली मैंने पुलिस को तत्काल एक्शन के निर्देश दिए, तीनों अपराधी इरफ़ान, जावेद, इरशाद को पुलिस ने पकड़ा लिया, इन तीनों पर NSA सहित पशु क्रूरता आदि धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और कौन कौन लोग इसमें शामिल है इसकी सख़्ती से जाँच होगी. इन अपराधियों के मकान भी तोड़े जाएँ ऐसा प्रशासन को निर्देश दिए है।

विधायक के सख्त तेवरों का असर हुआ है उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा था कार्यवाही कठोर होगी, सख्त होगी और याद रखने योग्य होगी।इसके बाद बुधवार दोपहर आरोपियों के अवैध निर्माणों पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया।

Exit mobile version