कोलार सर्वधर्म पुल के पास टूटे पड़े शौचलय को हटाया, मंगलवार को गोली चली थी यहाँ युवक हुआ था घायल

भोपाल, कोलार थाना क्षेत्र स्थित सर्वधर्म पुलिया के पास मंगलवार रात बाइक सवार युवकों ने एक युवक पर फायर कर दिया। फायर होने के बाद गोली युवक के बाएं पैर में घुटने के पास लगी है। युवक का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो नामजद आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। मामले में पता चला था की युवक पुलिया के पास सिक्स लेन निर्माण के लिए तोड़े गये शौचालय के पास जाकर जब वहां लघुशंका कर रहा था तब आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया था।

शौचालय को हटाकर सर्वधर्मपुल के चौथे पिलर का होगा निर्माण

sarvdham bridge kolar six lane raod development process work

 

बुधवार को पुल निर्माण में लगे ठेकेदार द्वारा सर्वधर्म के टूटे पड़े शौचलय को हटाने का काम भारी मशीनों द्वारा किया गया। कार्य कर रहे कर्मचारियों ने बताया की जल्द इस स्थान पर नये बना रहे पुल के लिए चौथे पिलर को यहाँ बनाया जायेगा, अब तक दूसरे और तीसरे पिलर का काम आधा हो चुका है। पहले पिलर का स्ट्रेक्चर निर्माण हो चुका है।

Exit mobile version