Home News Update रेलवे का कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

रेलवे का कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

रेलवे का कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला

होली के मौके पर देश भर से यात्रियों की घर वापसी का सिलसिला शुरु हो जाता है। खास तौर पर दूसरे राज्यों में रह रहे यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों के लोग इस मौके पर अपने गांव-शहर की ओर लौटते हैं। इस वजह से होली के पहले ट्रेन से यात्रा करनेवालों की संख्या में बारी बढ़ोतरी हो जाती है। रेलवे ने लोगों की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। पूर्व मध्य रेल और उत्तर रेलवे की तरफ से इसे लेकर विज्ञप्ति जारी की गई है और गुरुवार को 6 और नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। इससे पहले पूर्व मध्य रेल की तरफ से 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया था। वहीं उत्तर रेलवे की तरफ से भी आनन्द विहार टर्मिनल-पटना गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का फैसला लिया गया है।

Exit mobile version