आदिवासियों को मध्‍य प्रदेश में पशुपालन से जोड़ा जाएगा

आदिवासियों को मध्‍य प्रदेश में पशुपालन से जोड़ा जाएगा

प्रदेश में आदिवासियों (विशेष पिछड़ी जनजाति) को पशुपालन से जोड़कर आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए सरकार दो दुधारू पशु उपलब्ध कराएगी। इन्हें खरीदने में जो राशि खर्च होगी, उसकी भरपाई 90 प्रतिशत अनुदान देकर की जाएगी। इस योजना के लिए एक मार्च को प्रस्तुत होने वाले बजट में प्रविधान किया जाएगा।

 

पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा, भारिया और सहरिया) वर्ग को आर्थिक तौर पर सशक्त करने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है। इन वर्गों की महिलाओं को एक हजार रुपये विशेष पोषण आहार भत्ता दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री चौहान इसके लिए योजना को मंजूरी दे चुके हैं। अब बजट का प्रावधान किया जा रहा है।

Exit mobile version