दिल दहला देने वाली कहानी है रानी मुखर्जी की अगली फिल्म
कुछ समय पहले ही रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सज नार्वे का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म के ट्रेलर ने सभी का दिल दहला दिया है और इसकी कहानी सच में हैरान कर देने वाली है। बता दें कि फिल्म में रानी के किरदार के बच्चों को नार्वे के चाइल्ड वेलफेयर ने ले लिया है, क्योंकि उनके हिसाब से वे अपने बच्चों का ठीक से ध्यान नहीं रख रही हैं। रानी का किरदार किस तरह देश के सिस्टम से, अपने बच्चों के लिए लड़ता है। ये फिल्म एक ट्रू स्टोरी पर बेस्ड है। कोलकाता के एक कपल ने इस खौफनाक अनुभव को जिया है और अपने बच्चों के लिए लड़ाई की है।
मिसेज चटर्जी वर्सज नार्वे कोलकाता के एक कपल पर आधारित कहानी है। जिनका नाम अनुरूप-सागरिका भट्टाचार्य है। सागरिका ने अनुरूप से साल 2007 में शादी की थी और 2008 में उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ था, जिसका नाम उन्होंने अभिज्ञान रखा। बता दें कि अभिज्ञान ऑटिज्म बीमारी का शिकार था और 2010 में सागरिका ने अपनी बेटी को जन्म दिया।