महंगाई को लेकर कोलार कांग्रेस का प्रदर्शन

 

भोपाल, चुनावी वर्ष में प्रदेश कांग्रेस सक्रियता बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उपनगर में नगर निगम चुनाव में कड़ी हार के बाद भी कोलार क्षेत्र में कांग्रेस किसी भी जन समस्या एक जुटता के साथ नहीं उठा पा रही है। कोलार में कांग्रेस द्वारा होने वाले आयोजन क्षेत्र की जनता के बीच चर्चित नहीं हो पा रहे है। गुरुवार शाम बीमा कुंज पर हुआ महंगाई को लेकर प्रदर्शन भी कोई खास प्रभाव नही छोड़ पाया। कुछ गिने चुने कार्यकर्ताओं के साथ ही ये सांकेतिक प्रदर्शन हुआ।

कोलार में कांग्रेस का महंगाई को लेकर प्रदर्शन || kolar road bhopal || gas cylinder rate high

क्षेत्र में जिन्हें पार्षद के टिकट दिए गए थे वे अब पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल नही होते है, उम्मीदवार रही महिला नेत्री का कहना है उन्हें तो किसी भी कार्यक्रम की जानकारी ही नहीं दी जाती है। वही जिम्मेदार पदों पर बैठे पदाधिकारी भी क्षेत्र में होने वाले गंभीर और संवेदनशील मुद्दे पर मौन रहते है। वर्तमान में विधानसभा टिकट की दावेदारी कर रहे दावेदार कांग्रेस के कार्यक्रमों में अपने व्यक्ति के आयोजनों में आते है।

Exit mobile version