Home Business News अदाणी समूह ने 4 कंपनियों में बेची हिस्‍सेदारी

अदाणी समूह ने 4 कंपनियों में बेची हिस्‍सेदारी

अदाणी समूह ने 4 कंपनियों में बेची हिस्‍सेदारी

अदानी समूह गुरुवार को कहा कि उसने समूह की चार सूचीबद्ध्‌ कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची है। समूह ने एक बयान में कहा कि अदाणी पोट््‌र्स एंड स्पेशल इकोनमिक जोन लिमिटेड (एपीसेज), अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल), अदाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर बाजार में बेचे। बयान के मुताबिक इस निवेश के साथ जीक्यूजी भारतीय बुनियादी ढांचे के विकास और वृद्धि में एक प्रमुख निवेशक बन गया है। जीक्यूजी पार्टनर्स के चेयरमैन और मुख्य निवेश अधिकारी राजीव जैन ने कहा, हमारा मानना है कि इन कंपनियों में दीर्घकालिक विकास की पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हैं।

 

गौतम अदाणी के समर्थन में आए आस्ट्रेलिया के पूर्व पीएम

आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबाट गुरुवार को अदाणी समूह के समर्थन में आगे आए। उन्होंने कहा कि समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी और उनकी कंपनी के लिए उनके मन में बहुत अधिक सम्मान है। एबाट को उनके देश में अदाणी समूह की कोयला खदान परियोजनाओं का समर्थक माना जाता है। उन्होंने 2015 में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में अदाणी समूह की कारमाइकल कोयला खदान परियोजना के खिलाफ एक अदालत के फैसले की निंदा की थी।

Exit mobile version