कोलार में आपूर्ति के सामने गौसेवा के लिए तैयार हुआ गौवंश भोजन स्थल

भोपाल के सबसे चर्चित उपनगर कोलार में शनिवार को मुख्य कोलार रोड पर आपूर्ति बाजार के सामने साईनाथ कॉलोनी में  गौ माता के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था की गई। निर्माण कार्य के संयोजक बजरंग दल जिला गौ रक्षा प्रमुख वीरेंद्र सोनी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा की  भाइयों और बहनों से निवेदन है की रोटी और इस गौ माता की थाली में डालें, पॉलिथीन में रोटी न दें।

उन्होंने बताया की स्थान में बिजली के तार खुले हुए है, कभी भी गौ वंश के साथ दुर्घटना हो सकती है इसलिए बिजली की पोल के पास भोजन सामग्री न डालें।

उन्होंने गौ सेवा कार्य के लिए अपना नम्बर भी जारी किया। वीरेंद्र सोनी बजरंग दल जिला गौ रक्षा प्रमुख 9131432285, 7909306020

Exit mobile version