कोलार रोड वार्ड 83 में पार्षद रविन्द्र यति ने किया ध्वजावंदन

कोलार, 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पार्षद रविन्द्र यति कोलार रोड पर वार्ड 83 के विभिन्न क्षेत्रों में झंडावंदन कार्यक्रम में शामिल हुए। पार्षद द्वारा
वार्ड कार्यालय, आम्र ईडन पार्क, आम्र विहार फेस-3,आम्र स्टेट, वर्मा टाइपिंग, ललिता नगर, नालंदा पब्लिक स्कूल, ललिता नगर, सनखेड़ी बस्ती, बांसखेड़ी स्कूल, बांसखेड़ी बस्ती, सलैया स्कूल, आकृति ग्रीन, त्रिभुवन, बीडीए घरौंदा, सिद्धि सेफ्रॉन, शकुंतलानगर, फाइन एवेन्यू फेस-2 में झंडा वंदन किया गया।

Ravindra yati kolar road

Exit mobile version