Home Madhya Pradesh एमपी का नाम एनआईए की लिस्ट में बार-बार क्यों आ रहा

एमपी का नाम एनआईए की लिस्ट में बार-बार क्यों आ रहा

एमपी का नाम एनआईए की लिस्ट में बार-बार क्यों आ रहा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की लिस्ट में पिछले कुछ समय से बार-बार मध्य प्रदेश का नाम आ रहा है। चाहे आतंकी गतिविधियों पर कार्रवाई हो या देशभर में आपराधिक सिंडिकेट पर कार्रवाई हो। हर बार एनआइए मध्य प्रदेश के किसी ना किसी शहर में जांच या कार्रवाई करने पहुंची है। मध्य प्रदेश में एनआइए की सबसे बड़ी कार्रवाई भोपाल में आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश के आतंकियों की गिरफ्तारी थी। हाल ही में सिवनी में अवैध गतिविधि में शामिल होने की आशंका में दो लोगों को हिरासत में लिया गया था।

एनआइए ने मार्च 2022 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश(जेएमबी) के माड्यूल को ध्वस्त किया। शहर के ऐशबाग और करौंद इलाके सहित अन्य स्थानों से जेएमबी 6 आतंकियों और उनके मददगार को गिरफ्तार किया गया था। यह आतंकियों का स्लीपर सेल बताया गया, जो युवाओं को gb अपने साथ लेने का प्रयास करते थे।

Exit mobile version