भोपाल की पहली सबसे लंबी कोलार सिक्स लेन पर सी सी कार्य शुरू

भोपाल, कोलार उपनगर में 29 अक्टूबर 2022 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमिपूजन कर भोपाल की सबसे बड़ी 6 लेन सड़क के निर्माण की शुरुआत की थी आज विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ी संख्या में नागरिक बंधुओ एवं कार्यकर्ताओ के साथ नारियल तोड़ कर सी सी वर्क का काम शुरू किया।

#roaddevelopment #ccwork kolar road ka cc work chalu, #rameshwarsharma

विधायक ने कहा नागरिक सुविधा एवं समय सीमा में कार्य पूर्ण के लिए बहुत तेज़ी से कार्य किया जा रहा है कार्य समय सीमा में पूरा होगा।

कोलार तिराहे से गोल जोड़ तक 15 किलोमीटर इस मार्ग पर विभिन्न चरणो में कार्य जारी है.

गोल जोड़ से बैरागढ़ चिचली तक बेस तैयार कर लिया गया है. आज गोल के समीप सीसी कार्य प्रारम्भ किया गया. अभी एक मशीन से प्रतिदिन 3.5 मीटर चौड़ी लगभग 570 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. बहुत जल्द दो और मशीन लगायी जायेगी।

नगर निगम की टीम हुई सक्रिय

नगर भोपाल के भवन अनुज्ञा शाखा के अधिकारियों ने संस्कार उपवन के सामने इलाहाबाद बैंक और निर्माणाधीन निजी अस्पताल के भवन को नापा, अधिकारी ने बताया निर्माणाधीन भवन का पिल्लर सड़क पर आ रहा है।

Exit mobile version