Home Kolar News कलियासोत डैम के 13 गेट खुले, दाम खेड़ा की निचली बस्ती में...

कलियासोत डैम के 13 गेट खुले, दाम खेड़ा की निचली बस्ती में भरा पानी

भोपाल : लगातार हो रही बारिश से स्थिति नियंत्रण में है और कलेक्टर सहित प्रशासन – पुलिस तथा नगर निगम लगातार अलर्ट मोड में है ।

15 अगस्त को कलियासोत डैम के 13 गेट खोले जाने के कारण दाम खेड़ा की निचली बस्ती एवं समरधा टोला में घरों में पानी चले जाने के कारण दाम खेड़ा के कलियासोत नदी के किनारे बसे झुग्गी झोपड़ी में से 20 परिवारों को शासकीय दाम खेड़ा स्कूल में रुकवाया गया एवं नगर निगम द्वारा भोजन वितरण किया गया । इसी प्रकार समरधा टोला में नदी का पानी बढ़ जाने के कारण निचली बस्तियों में पानी भर जाने की आशंका के दृष्टिगत लगभग 50 परिवारों को नजदीक के शासकीय स्कूल में रुकवाया गया और भोजन वितरण भी कराया गया ।

Kolar news bhopal

बैरसिया तहसील में बीमार 12 वर्षीय कुमारी लक्ष्मी यादव पुत्री इंदर सिंह यादव निवासी ग्राम हिंगोनी पटवारी हल्का 74 के घर का दो गांव के बीच रास्ता बंद हो जाने से बच्ची को बोट से निकल कर हॉस्पिटल में एडमिट किया गया ।

Exit mobile version