Home News Update लाड़ली बहना योजना के आवेदकों की सहायता के लिए भी विधि प्रकोष्ठ...

लाड़ली बहना योजना के आवेदकों की सहायता के लिए भी विधि प्रकोष्ठ लगाएगा सेवा बस्तियों में शिविर

भाजपा विधि प्रकोष्ठ भोपाल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित रूपेश साहू ने बताया की जिला संयोजक मलखान सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संपर्क अभियान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिला संयोजक मलखान सिंह ठाकुर ने बड़े स्तर पर संपर्क अभियान चलाकर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को जोड़ने की बात कही। कहा कि विधानसभा, वार्ड स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यकर्ता को प्रकोष्ठ के आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी जाएगी। 14 से 24 मार्च तक चलने वाले बूथ विस्तारक अभियान में विधि प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता अपने बूथ पर सक्रिय रूप से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री की जनकल्याणकारी पहल लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने में आवेदकों की सहायता के लिए भी प्रकोष्ठ द्वारा सेवा बस्ती में शिविर लगाकर मदद की जाएगी।

बैठक में प्रमुखता से बात रखी गई कि विधि प्रकोष्ठ भोपाल जिले का गूगल फ़ार्म भी प्रत्येक व्यक्ति से भरवाना है, जिससे भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ द्वारा चलायी जा रही संगठन गतिविधियों की सूचना ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके।

बैठक में भाजपा विधि प्रकोष्ठ भोपाल महानगर के जिला सह संयोजक अमन गर्ग, हेमांगी अरोरा, सुनील गुप्ता, हेमंत द्विवेदी,पूर्णिमा उपाध्याय, प्रवीण द्विवेदी, मीरा केवट सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version