Home Madhya Pradesh भाजपा का बूथ विस्तारक अभियान-2 प्रदेश भर में शुरू

भाजपा का बूथ विस्तारक अभियान-2 प्रदेश भर में शुरू

भाजपा का बूथ विस्तारक अभियान-2 प्रदेश भर में शुरू

विधानसभा चुनाव में प्रदेश के सभी 64 हजार बूथों में 51 प्रतिशत मत का लक्ष्य पाने के लिए भाजपा ने बूथ विस्तारक योजना-2 शुरू की है। इसका उद्देश्य हर बूथ को डिजिटल और सशक्त बनाना, नए मतदाताओं को जोड़ना और सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को निचले स्तर तक पहुंचाना है। भोपाल में उत्तर विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ जनता को बताएं, उनके मन में भाजपा के प्रति प्रेम जगाएं। केजरीवाल के भोपाल दौरे पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस समय तो उनसे यह कहें कि वह स्वर्ग उतार लाएं तो वह कहेंगे कि अभी लेकर आता हूं।

कुछ भी कह देंगे, लेकिन मध्य प्रदेश की जनता भाजपा के साथ रही है। शिवराज ने कहा कि इस बात की खुशी है कि सभी कार्यकर्ता सक्रिय हैं। सब मिलकर प्रयास करें कि लोगों को योजनाओं का लाभ मिले। बता दें कि बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा ने सभी 57 संगठनात्मक जिलों में प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार ने भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा में बूथ समिति का सत्यापन किया। इसी तरह अन्य जिलों में जन प्रतिनिधियों ने अलग-अलग बूथ से अभियान का शुभारंभ किया।

Exit mobile version