Home Madhya Pradesh जेल अधीक्षक उषा राज पीएफ घोटाले के आरोप में हिरासत में

जेल अधीक्षक उषा राज पीएफ घोटाले के आरोप में हिरासत में

जेल अधीक्षक उषा राज पीएफ घोटाले के आरोप में हिरासत में

15 करोड़ के पीएफ घोटाले के मामले में हटाई गई सेंट्रल जेल अधीक्षक उषा राज को महिला पुलिस की मौजूदगी में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। इस मामले में भैरवगढ़ पुलिस पूछताछ कर रही है। केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के 100 कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों से जेल के सहायक लेखा अधिकारी रिपुदमनसिंह व शैलेंद्रसिंह सिकरवार ने 13 करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकाल ली।

 

आरोपितों ने जेल के लैंडलाइन नंबर खातों में जोड़ दिए थे। इससे गड़बड़ी का पता नहीं चले। करीब तीन साल से गबन किया जा रहा था। मामला सामने आने के बाद कोषालय के अधिकारियों ने रिपुदमनसिंह के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। जांच के बाद पुलिस ने शैलेंद्रसिंह सिकरवार को भी आरोपित बनाया है।

Exit mobile version