कोलार में मनाया गया माधव नगर का वार्षिक उत्सव

भोपाल, उपनगर कोलार में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ माधव नगर का वार्षिकोत्सव सुभाष शाखा स्थल बाल उद्यान नयापुरा बस्ती में मनाया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में पहुंचे, ध्वज प्रणाम के साथ शुभारंभ के बाद स्वयंसेवकों ने शौर्य प्रदर्शन किया। व्यायाम, अनेकों योग सहित धनुष योग का आकर्षक प्रदर्शन किया। नगर सह कार्यवाह ने आगामी कार्यक्रमों की सूचना दी। कार्यक्रम में स्वयंसेवक एवं नागरिकों की सहभागिता रही।

#vandemataram #rsssong
Exit mobile version