Home Kolar News कान्ह कुंज में हुआ पंच कुंडी महायज्ञ

कान्ह कुंज में हुआ पंच कुंडी महायज्ञ

भोपाल, उपनगर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की कोलार रोड शाखा द्वारा कान्हा कुंज फेस वन के पार्क नंबर 2 में पंच कुंडी गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें कान्हा कुंज कॉलोनी एवं आसपास की कालोनियों के निवासियों ने भाग लिया, यज्ञ में गरभोत्सव (पुंसवन) संस्कार एवं विद्यारंभ संस्कार के साथ अन्य संस्कार भी संपन्न किए गए पर्यावरण परिशोधन एवं जन कल्याण हेतु यह कार्यक्रम रखा गया था। कार्यक्रम का संचालन अशोक सक्सेना एवं उनकी टीम द्वारा किया गया अशोक सक्सेना ने यज्ञ चार्य के रूप में यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज यज्ञ की बड़ी आवश्यकता है विगत 2 वर्ष पहले में यज्ञ के माध्यम से ही बहुत सारे लोग कोरोना की चपेट मे आने से बचे। यज्ञ पर्यावरण प्रदूषण के बचाव के साथ मानव मष्तिष्क पर भी बहुत अच्छा प्रभाव डालता है।

Exit mobile version