22 मार्च को 1 किमी लंबी चुनरी यात्रा निकलेगी कोलार में

 

भोपाल, विक्रम संवत 2080 हिंदू नव वर्ष में पहला नवरात्र चैत्र प्रतिपदा 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, उपनगर कोलार में हर वर्ष की तरह इस साल भी एक किलोमीटर लंबी चुनरी यात्रा निकाली जा रही है। हर वर्ष चुनरी परसराम साहू द्वारा तैयार की जाती है। यात्रा के आयोजक प्रशांत चौहान ने बताया है कि चुनरी यात्रा नयापुरा से प्रारंभ होगी। चुनरी चूनाभट्टी चौराहा स्थित माँ काली मंदिर में भेंट की जायेगी।

#chunarisaree #chunariyatra #navratispecial #navratistatusvideo #navrati2023
Exit mobile version