भोपाल। हिन्दू नववर्ष चैत नवरात्र कोलार उपनगर में धूम धाम से मनाया जा रहा है आज प्रथम दिन धर्मश्री उत्सव समिति विनीत कुंज कोलार द्वारा विनीत कुंज चौराहे से विशाल ध्वज यात्रा निकाली गई और मनोकामनेश्वर मंदिर एवं खेड़ापति मंदिर, श्रीराम मन्दिर विनीत कुँज पर ध्वज चढ़ा कर सफलता पूर्वक संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष वरुण पंडित प्रजापति ने बताया गया कि हिन्दू नववर्ष, चैत्र नवरात्र, गुड़ी पड़वा के अवसर पर ध्वज यात्रा निकली गई, जिसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर ध्वज यात्रा में भाग लिया। यात्रा समापन के बाद माता रानी को 101 चुनरी भक्तों द्वारा समर्पित की गई। उसके पश्चात माता की महाआरती कर प्रसाद वितरण भी किया गया। इस अवसर पर अशोक मालवीय, ओमप्रकाश गुरेले,अनुराग पाठक, ललित चतुर्वेदी, डॉ धीरज शुक्ला, संजीव गुप्ता, धीरज पांडेय, अविनाश भारद्वाज, सुमन सिंह, प्रदीप पाटीदार, अनूप बेस, नवनीत श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, आशुतोष खुल्वे, लक्ष्मण जाट, शरद प्रजापति, नितिन, ललित सेन एवं पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.