आदमपुर छावनी में राधिका किशोरी करेगी संगीतमय श्रीमद भागवत कथा, कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

भोपाल। ग्राम आदमपुर छावनी में नवरात्र के पहले दिन कलश यात्रा के साथ संगीतमय भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। आदमपुर छावनी के शिव मंदिर में आयोजित होने वाली भागवत कथा में प्रतिदिन 501 सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ भी किये जायेंगे। धर्मसेवक विष्णु विश्वकर्मा के अनुसार सनातन नववर्ष के पावन उपलक्ष्य में लोककल्याण की भावना से भागवत कथा और हनुमान चालीसा पाठ आयोजित किये जा रहे हैं। व्यासपीठ से राधिका किशोरी 28 मार्च तक चलने वाली कथा में प्रतिदिन अलग अलग प्रसंगों की व्याख्या करेंगीं। विष्णु विश्वकर्मा ने बताया कि कलश यात्रा में बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही।

 

Exit mobile version