नीतू घंघास बनी भारत की बॉक्सिंग की विश्‍व चैंपियन

नीतू घंघास बनी भारत की बॉक्सिंग की विश्‍व चैंपियन

नीतू घंघास ने शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में मंगोलिया की लुत्सईखान अल्तानसेटसेग को हराकर स्वर्ण पदक जीता। नीतू ने शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में मंगोलिया की लुत्साइखान अल्तानसेत्सेग को सर्वसम्मति से 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

 

वह टूर्नामेंट के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली छठी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं। सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाज स्टार ने कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को हराया था।

Exit mobile version