जेपी नड्डा भाजपा के नए कार्यालय भवन का करेंगे भूमिपूजन

जेपी नड्डा भाजपा के नए कार्यालय भवन का करेंगे भूमिपूजन

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा रविवार को भोपाल दौरे पर हैं। सुबह करीब साढ़े दस बजे विमान से उनका भोपाल आगमन हुआ। स्‍टेट हैंगर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया समेत पार्टी के अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका आत्‍मीय स्‍वागत किया।

स्वागत समारोह में जेपी नड्‌डा ने कहा कि राजा भोज की नगरी में आना मेरा सौभाग्य है। उन्‍होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि इस बार 200 पार करना है। यह संकल्‍प लें कि 51 प्रतिशत से ज्यादा वोट से हम मध्य प्रदेश में आएंगे। जेपी नड्डा ने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना को क्रांतिकारी कदम बताया। उन्‍होंने कहा कि बहनों के स्वाभिमान की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगी।

Exit mobile version