भोपाल। कान्हासैया में चल रहे हुज़ूर विधान सभा ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को फाइनल मैच के साथ समापन हो गया, आठ दिन चले इस हुज़ूर विधानसभा स्तरीय टूर्नामेंट में ग्रामीण टीमों ने कुल 24 मैच खेले गए। फाइनल मुकाबला सोनकच्छ और देवांशी 11 के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनकच्छ ने 93 रनों के टारगेट दिया। तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवांशी 11 भी जुझारू प्रदर्शन करते हुए 82 रनों सिमट गई। फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभम मेन ऑफ द मैच बने तो पूरे टूर्नामेंट में अपने खेल से सबक ध्यान आकर्षित कर चुके अजय को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य और मध्यप्रदेश कांग्रेस लौह काष्ठ कला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया, विजेता टीम को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और 21 हज़ार रुपये दिए गए जबकि उपविजेता टीम को 11 हज़ार रुपये की राशि और ट्रॉफी दी गयी। टूर्नामेंट सम्पन्न होने पर विष्णु विश्वकर्मा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी खेल भावना की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उस प्रतिभा को निखारकर सामने लाने के लिए सभीको प्रयास करने होंगे। कांग्रेस नेता विष्णु विश्वकर्मा ने टूर्नामेंट के व्यवस्थापक मंडल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कही। इस अवसर पर जनपद सदस्य खुमान सिंह, राहुल मालवीय, अचल ठाकुर, सरपंच अंतर सिंह लोधी, शमशेर ठाकुर एवं ग्रामीण छेत्र के युवा ग्रामीण जन उत्साह के साथ मैदान मे मौजूद थे।