Home Madhya Pradesh सर्व विश्‍वकर्मा समाज समिति का रंगारंग होली मिलन एवं सम्‍मान समारोह सम्‍पन्‍न,...

सर्व विश्‍वकर्मा समाज समिति का रंगारंग होली मिलन एवं सम्‍मान समारोह सम्‍पन्‍न, विश्‍वकर्मा समाज की महिला सशक्तिकरण की पहल

भोपाल। सर्व विश्‍वकर्मा समाज समिति मध्‍यप्रदेश भोपाल द्वारा समन्‍वय भवन अपेक्‍स बैंक परिसर में रंगारंग होली मिलन, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, कोरोना दिवंगतों को विनम्र श्रद्धांजलि, विश्‍वकर्मा समाज के पत्रकारों का सम्‍मान, उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले युवक-युवतियों तथा सामाजिक जनप्रतिनिधियों का सम्‍मान किया गया । उक्‍त आयोजन समाज की महिलाओं की अगुआई में ही किया गया।

आयोजन में बेटी बचाओ नाट्य प्रस्‍तुति भी की गई जिसमें लड़के की चाहत में ल़‍ड़कियों को गर्भ में न मारने की अपील की गई थी। मयंक एवं नन्‍हे मुन्‍ने बच्‍चों ने हनुमान चालीसा की प्रस्‍तुति दी। नेशनल स्‍केटर प्रथमेश एवं 26 जनवरी की दिल्‍ली की परेड की सहभागी रही सृष्टि का भी सम्‍मान किया गया। कोरोना में दिवंगत समाज के वरिष्‍ठ समाज सेवियों के परिजनों का मंच से शोक संदेश पत्र प्रदान कर विनम्र श्रद्धां‍जलि अर्पित की गई। समाज के पत्रकारों की श्रेणी में दैनिक भास्‍कर के दीपक विश्‍वकर्मा, सहारा समय के ब्‍यूरोचीफ एम के झा तथा श्रीमती अंतिमा विश्‍वकर्मा अनादि टीवी को भी सम्‍मानित किया गया। वरिष्‍ठ समाजसेवियों में एस एस विश्‍वकर्मा निज सचिव स्‍व रमेशचंद्र जी अग्रवाल भास्‍कर समूह को भी सम्‍मानित किया गया। रामजी महाजन पुरस्‍कार से पुरस्‍कृत समाज के 06 साथियों का भी सम्‍मान किया गया।

मंच संचालन श्रीमती शांति विश्‍वकर्मा, श्रीमती संध्‍या विश्‍वकर्मा एवं समाज की बच्चियों के द्वारा किया गया। उक्‍त अवसर पर श्रीमती रीना विष्‍णु विश्‍वकर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्‍य तथा पार्षद श्रीमती ममता मनोज विश्‍वकर्मा एवं श्रीमती रीता जगदीश विश्‍वकर्मा उपस्थित थीं। सुश्री रीटा विश्‍वकर्मा महिला प्रकोष्‍ठ अध्‍यक्ष के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

उक्‍त जानकारी प्रदेश कार्यकारी अध्‍यक्ष विनोद विश्‍वकर्मा के द्वारा प्रदान की गई।

Exit mobile version