Home News Update निकहत जरीन ने रचा इतिहास

निकहत जरीन ने रचा इतिहास

निकहत जरीन ने रचा इतिहास

भारत की स्टार मुक्केबाज निकहत जरीन ने विमंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपिनशिप में इतिहास रचते हुए दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। 50 किग्रा वेट कैटेगरी में भारतीय स्टार बॉक्सर निकहत ने 2 बार की एशियन चैंपियन वियतनाम की न्यूगेन थी ताम को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इस तरह इस चैंपियनशिप में भारत ने तीसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले शनिवार को नीतू गंघास (45-48 किग्रा) और स्वीटी बोरा ने (75-81 किग्रा) वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था।

फाइनल मुकाबले में निकहत शुरु से ही विपक्षी मुक्केबाज पर हावी रहीं। उन्होंने पहले से लेकर तीसरे राउंड तक लगातार दबदबा बनाये रहा और विपक्षी मुक्केबाज को कोई मौका नहीं दिया। पहले राउंड में ही निकहत ने वियतनामी मुक्केबाज को गलती करने के लिए मजबूर किया और उसे येलो कार्ड मिल गया। पहला राउंड भारतीय मुक्केबाज ने एकतरफा अंदाज में जीता। बाद के दो राउंड्स में भी निकहत ने विपक्षी मुक्केबाज को संभलने का मौका नहीं दिया और 5-0 से मुकाबला जीत लिया।

Exit mobile version