14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक शिर्डी पुरम में होगी श्रीराम कथा

भोपाल, उपनगर कोलार में भक्तिमय माहौल बना रहता है अभी चैत्र नवरात्र में हवन पूजन भंडारे जागरण जगह जगह हो रहे है। आने वाली 5 अप्रैल और 6 मार्च को श्री हनुमान महाराज जन्मोत्सव पर भगवा यात्रा और भंडारे होने वाले है। अब जानकारी है की शिर्डी पुरम कालोनी में 14 अप्रेल से 23 अप्रेल तक होने जा रही श्री राम कथा, आयोजन के लिए भूमि पूजन हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ने रविवार को किया। इस अवसर पर पार्षद ज्योति मिश्रा, गुड्डू भदौरिया, एल के त्रिपाठी, आर सी मालवीय, अतुल सक्सेना, आशीष पांडे, विशाल पाठक, सुनील भाटी, अरुण तिवारी, संदीप सिंह, हनी विश्वकर्मा और रहवासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version