गौसेवक वीरेंद्र सोनी ने गौ मां और नवजात बछिया को बचाया

भोपाल, उपनगर कोलार में सर्वधर्म बी सेक्टर क्षेत्र में गौ सेवकों की टीम से नवजात बछिया और गौ माँ को बचाया। बचाव दल का नेतृत्व करने वाले विश्व हिंदू परिषद के कोलार क्षेत्र के गौरक्षा प्रमुख वीरेंद्र सोनी ने बताया रविवार रात को 10:30 बजे गौसेवी गुलशन प्रजापति ने सूचना दी की सर्वधर्म बी सेक्टर पास गौ माता के पेट में बच्चा गया है बहुत ज्यादा तकलीफ में है तो तत्काल वहां साथियों के साथ जाकर देखा और तुरंत गौ माता के पेट में से बच्चा बाहर निकाला गया।

Exit mobile version