Home Madhya Pradesh अवकाश के दिन भी परीक्षाएं, महावीर जयंती के दिन भी होगी 10वीं...

अवकाश के दिन भी परीक्षाएं, महावीर जयंती के दिन भी होगी 10वीं व 12वीं और पांचवीं व आठवीं की परीक्षाएं

board-exam

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा जारी है। अवकाश के दिन भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।मप्र शासन द्वारा महावीर जयंती का अवकाश चार अप्रैल की जगह तीन अप्रैल को घोषित किया गया है।इसके कारण माशिमं की बोर्ड परीक्षा का तीन अप्रैल को होने वाला पेपर यथावत होगा।बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि तीन अप्रैल(सोमवार) को 12वीं कक्षा का समाजशास्त्र विषय का पेपर तय समय पर होगा।जब समय-सारिणी जारी किया था तब यह स्पष्ट कर दिया था कि अवकाशों की तारीख में होने वाले बदलाव से बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल प्रभावित नहीं होगा।इस संबंध में माशिमं ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।इसमें लिखा है कि वर्तमान में 10वीं व 12वीं के साथ पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं संचालित की जा रही है।सभी परीक्षाएं अपने तय समय-सारिणी के अनुसार होंगी। पांचवीं व आठवीं की गणित व संगीत की परीक्षा समय-सारिणी के अनुसार निर्धारित तिथि तीन अप्रैल को आयोजित की जाएंगी।

Exit mobile version