भोपाल। कनाडा में आयोजित वर्ल्ड कप पैरा कैनो चैंपियन शिप में देश के लिए रजत पदक जीतने वाली पूजा ओझा अब 2024 पैरालंपिक और एशियन गेम्स की तैयारी में जुट गई है। उनके इस मिशन का सफल बनाने में भारतीय कयाकिंग एंव कैनोइंग एसोसिएशन आइकेसीए ने सैंटे फंक्शनल फूड्स एंड न्यूट्रास्यूटिकल्स के साथ करार किया है। इसके तहत पूजा ओझा को पर्याप्त खेलों के लिए पोष्टिक आहर के साथ प्रशिक्षण के लिए 10 हजार का रुपये प्रतिमाह दी जाएगी। जिससे वह अपना ध्यान खेलों पर पूरी तरह कैंद्रित करे।
राजधानी के छोटे तालाब पर पिछले दिनों आयोजित एक कार्यक्रम में एथलीट प्रायोजक समझौते पर पैरा कैनो इंडिया के चेयरपर्सन मयंक ठाकुर की मौजूदगी में वोल सेंटो के निदेशक हर्ष तिवारी, एमडी सत्य देव तिवारी व पूजा ओझा ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर आइकेसीए के सीइओ डॉ. सुमंत, डॉ. ईशा जोशी मौजूद थे। पूजा ने कहा कि मेरे लिए यह अच्छी बात है, मुझे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में तैयारी के लिए प्रायोजक की तलाश थी। इससे मेरी तैयारी में मदद मिलेगी।