Home Huzur MLA हुजूर विधानसभा में गेंहू तुलाई विवाद बढ़ा, ज्ञानचंदनी ने धरना प्रदर्शन की...

हुजूर विधानसभा में गेंहू तुलाई विवाद बढ़ा, ज्ञानचंदनी ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी

भोपाल, हुजूर विधानसभा के कोडिया देव गेहूं उपार्जन केन्द्र को बंद किये जाने से किसान नाराज है। अब कांग्रेस भी किसानों के समर्थन में मैदान में लड़ाई की चेतावनी दे रही है। कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी तुलाई के लिए परेशान किसानों के बीच पहुंचे। किसानों ने बताया कि उनके गांव में पिछले 15 सालों से गेंहू उपार्जन होता आ रहा है लेकिन इस बार गांव में उपार्जन बन्द करके 15 किलोमीटर दूर मूंडला गांव में कर दिया गया है हमारे गांव के ही वेयर हाउस में 35 हजार क्विंटल अनाज की क्षमता खाली है दूर तुलाई केंद्र किये जाने से किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है और इसकी वजह से कोडिया और आसपास के किसानों में नाराजगी है तमाम अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी तुलाई केंद्र नहीं बदला जा रहा है।

नरेश ज्ञानचंदनी ने आरोप लगाया की मूंडला वेयर हाउस भाजपा नेता का है इस वजह से आसपास के वेयरहाउस बन्द करके निर्माण पूरा नहीं होने के बावजूद भी उस पर तुलाई की जा रही है। साथ ही इस वेयरहाउस पर न तो छाया के लिए टेंट की व्यवस्था थी और न ही पीने के पानी की इसके अलावा ग्रामीणों ने मुंडला वेयर हाउस पर गेंहूँ चोरी करने और तुलाई में एक क्विंटल पर 1600 ग्राम गेंहू अधिक लेने तक के आरोप लगाए।

 

मूंडला वेयर हाउस पहुंचे नरेश ज्ञानचंदानी ने किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जब स्थानी वेयरहाउस खाली हैं तो उसे चालू क्यों नहीं किया जा रहा है? क्यों जानबूझकर किसानों को परेशान किया जा रहा है उन्होंने कहा की किसान भी जानते हैं कि ये वेयरहाउस किसका है और अधिकारी किसके दवाब में काम कर रहें है उन्होंने कलेक्टर से मांग की कि जल्द से जल्द बन्द पड़े सभी वेयरहाउस पर तुलाई चालू करें उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा को अगर 2 दिन के वेयरहाउस पर तुलाई चालू नहीं हुई तो प्रसाशन जिम्मेदार होगा और वो किसानों के साथ धरना प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे।

Exit mobile version