Home Entertainment नहीं रहीं मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर, 79 की उम्र में ली अंतिम...

नहीं रहीं मशहूर अभिनेत्री उत्तरा बावकर, 79 की उम्र में ली अंतिम सांस

uttara

पुणे, मशहूर अभिनेत्री और थियेटर अभिनेत्री उत्तरा बावकर का निधन हो गया है। उन्होंने 79 की उम्र में लंबी बीमारी के बाद अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि पिछले 1 साल से बीमार चल रही थीं। वह पुणे के एक अस्पताल में भर्ती थीं। बुधवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया।

बावकर ने अपने फिल्मी करियर में तमस, सरदारी बेगम, कोरा कागज, एक दिन अचानक, डोर जैसी कई फिल्मों में काम किया था। वह गोविंद निहलानी की फिल्म तमस में अपनी भूमिका के बाद सुर्खियों में आई थीं। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री’ में पद्मावती, ‘मेना गुर्जरी’ में मेना, शेक्सपियर के ‘ओथेलो’ में डेसडेमोना और नाटककार गिरीश कर्नाड के नाटक ‘तुगलक’ में मां की भूमिका अदा की थी।

Exit mobile version