Home News Update राहुल ने कोलार में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का अपमान करने को...

राहुल ने कोलार में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का अपमान करने को लेकर की भाजपा की निंदा

rahul-gandhi

कोलार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाति जनगणना सार्वजनिक करने की चुनौती दी।श्री गांधी कहा, “भाजपा का आरोप है कि मैंने इस देश के ओबीसी का अपमान किया है…दरअसल, संयुक्त प्रगतिशील (यूपीए) के सत्ता में रहने के दौरान जातिगत जनगणना की गई थी, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आने के बाद डेटा छुपा लिया। आज भाजपा की केंद्र सरकार में अनुसूचित जाति एवं जन जाति (एससी, एसटी) और ओबीसी का प्रतिनिधित्व केवल सात फीसदी है।”उन्होंने यहां ‘जय भारत’ रैली को संबोधित करते हुए कहा,“अगर जाति जनगणना रिपोर्ट सामने आती है, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि ओबीसी का अपमान कौन कर रहा है। मैं भाजपा सरकार से मांग करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी को रिपोर्ट सार्वजनिक करने की चुनौती देता हूं।”उल्लेखनीय है कि ‘सभी चोरों के पास मोदी उपनाम है’ टिप्पणी के लिए श्री गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले में गुजरात की एक अदालत द्वारा उन्हें दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद उनका अपना सांसद का दर्जा खोना पड़ा। उन्होंने यह टिप्पणी 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कोलार में की थी।

Exit mobile version