Home News Update शेयर बाजार की तेजी थमी; सेंसेक्स-निफ्टी आधी फीसद से अधिक लुढ़के

शेयर बाजार की तेजी थमी; सेंसेक्स-निफ्टी आधी फीसद से अधिक लुढ़के

share market

मुंबई, वैश्विक बाजार के सकारात्मक रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इंफोसिस के कमजोर तिमाही नतीजे से हतोत्साहित निवेशकों की आईटी और टेक समेत पांच समूहों में हुई भारी बिकवाली के दबाव में आज शेयर बाजार की पिछले नौ दिनों की तेजी थम गई और दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स एवं निफ्टी आधे प्रतिशत से अधिक की गिरावट पर रहे।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 520.25 अंक अर्थात 0.86 प्रतिशत का गोता लगाकर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59910.75 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 121.15 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर 17706.85 अंक पर आ गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.56 प्रतिशत की बढ़त लेकर 24,858.39 अंक और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत बढ़कर 28,186.48 अंक पर रहा।इस दौरान बीएसई में कुल 3768 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1849 में लिवाली जबकि 1737 में बिकवाली हुई वहीं 182 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 31 कंपनियों हरे जबकि शेष 19 लाल निशान पर रही।बीएसई के पांच समूहों में भारी बिकवाली हुई। इस दौरान आईटी 4.77, टेक 4.56, हेल्थकेयर 0.47, इंडस्ट्रियल्स 0.46, दूरसंचार 0.69 और कैपिटल गुड्स समूह के शेयर 0.66 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं, शेष समूहों में 1.19 प्रतिशत तक की तेजी रही।इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.42, जर्मनी का डैक्स 0.02, जापान का निक्केई 0.07, हांगकांग का हैंगसेंग 1.68 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.42 प्रतिशत चढ़ गया।

Exit mobile version