Home Entertainment क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन पर बनी बायोपिक ‘800’ की चर्चा

क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन पर बनी बायोपिक ‘800’ की चर्चा

mirli

श्रीलंका के क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन के 51वें जन्मदिन पर फिल्म निर्माण कंपनी ‘मूवी ट्रेन मोशन पिक्चर्स’ ने उनकी बायोपिक ‘800’ का पहला मोशन पोस्टर जारी किया। निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ 22 गज की पिच से परे उनकी कहानी पेश करते हुए हमें गर्व है।’’ फिल्म का लेखन व निर्देशन एम. एस. श्रीपति ने किया है। इसमें मुरलीधरन का किरदार अभिनेता मधुर मित्तल ने निभाया है। मुथैया मुरलीधरन के टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने के रिकार्ड के मद्देनजर फिल्म का नाम ‘800’ रखा गया है। मुरलीधरन ने अपने करियर में 133 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप (टेस्ट क्रिकेट) में 800 विकेट, एकदिवसीय क्रिकेट में 534 और टी-20 क्रिकेट में 13 विकेट अपने नाम किए। वह 1996 में श्रीलंका की एकदिवसीय विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे। यह फिल्म, तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी।

Exit mobile version