Home News Update भोपाल में ज्वेलर से आयकर अधिकारी बनकर ठगी करने वाला निकला कुख्यात...

भोपाल में ज्वेलर से आयकर अधिकारी बनकर ठगी करने वाला निकला कुख्यात बदमाश

crime news

राजस्थान के पाली जिले के कुख्यात बदमाश 40 वर्षीय सुरेश कुमार को राज्य साइबर क्राइम पुलिस ने बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। उसने भोपाल के एक ज्वेलर से आयकर अधिकारी बनकर पांच लाख 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। आरोपित एक साल की सजा काटकर कुछ दिन पहले ही बाहर आया था और आते ही इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। राज्य साइबर पुलिस के मुताबिक भोपाल के एक नामी ज्वेलर ने 14 अप्रैल 2023 को साइबर सेल में शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को आयकर अधिकारी बताकर करीब पांच लाख 20 हजार रुपये तीन बार में आरटीजीएस के माध्यम से अपने बैंक खाते में जमा करा लिए।

आरोपित ने मार्च में ज्वेलर से संपर्क किया और उनके यहां आयकर छापे से संबंधित बात की। नौ से 19 मार्च के बीच उसने रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए। साइबर क्राइम पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में एफआइआर दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की थी। दो दिन रैकी और खाते से संबंधित जानकारी मिलने के बाद टीम ने उसे खोजकर पाली राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और एक लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। आरोपित पहले भी पूर्व मंत्री, कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारी बनकर राजस्थान में वारदात कर चुका है। आरोपित पर 62 अपराध दर्ज हैं।
छापे के बाद बनाता है निशाना – कुख्यात जालसाज के बारे में कहा जाता है कि वह आयकर छापे के तीन माह या उससे ज्यादा पहले की कार्रवाई के बारे में इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग माध्यमों से जानकारी जुटा लेता था। इसके बाद आयकर विभाग में फोन कर वरिष्ठ अधिकारी बनकर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर लेता था, जिसके यहां आयकर की कार्रवाई हुई हो। इसके बाद वह आयकर अधिकारी बनकर उस व्यक्ति से बात कर मामले में जोड़तोड़ कराने के नाम पर पीड़ित से रुपये मांगता था।

Exit mobile version