शेयर बाजार में तेजी जारी

stock market high

मुंबई, विदेशी बाजारों के कमजोर रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर एफएमसीजी, आईटी और टेक समेत सात समूहों में हुई लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी तेजी जारी रही।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 22.71 अंक बढ़कर 59655.06 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.40 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17624.05 अंक पर सपाट रहा। वहीं, बीएसई का मिडकैप 0.36 प्रतिशत टूटकर 24,844.97 अंक और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत उतरकर 28,234.26 अंक पर आ गया।

Exit mobile version