अक्षय तृतीया पर कोलार के बाजारों में लौटी रौनक

भोपाल, सम्पूर्ण भारत में आज अक्षय तृतीया का त्यौहार भारी उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बाजारों में रौनक दिखाई दी, कई नए प्रतिष्ठानों का शुभारंभ हुआ। रियल एस्टेट व्यापार की मंडी भी दूर हुई। लोगों ने सोना चांदी खरीदी में उत्साह दिखाया।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बाजारों में रौनक लौटी, उपनगर कोलार में भी व्यापारी ने अक्षय तृतीया पर बधाई संदेश प्रेषित करें।

हमारे सहयोगी संवाददाता भाविका बालानी और आयुष जाटव ने व्यापारियों से त्यौहार पर परिचर्चा की।
YouTube video player

के एस ज्वेलर्स के संचालक स्वप्निल अग्रवाल और दीपक ज्वेलर्स के संचालक दीपक सोनी ने अक्षय तृतीया पर समस्त कोलारवासियों को शुभकामनाएं दी और अक्षय तृतीया के महत्व को बताया।

 
YouTube video player

ऑटोमेटिव दोपहिया मोटर वाहन विक्रेता nikson nath automotive के संचालक निखिल नाथ ने बैटरी चलित वाहनों के लिए उनके शोरूम पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया

Exit mobile version